जमीनी स्तर पर फुटबॉल को मजबूत करने जरूरत: पूर्व महिला कप्तान तबाबी

 

द ब्लाट न्यूज़ । पिछले कुछ वर्षों में महिला फुटबॉल की हुई तरक्की से संतुष्ठ भारत की पूर्व कप्तान तबाबी देवी ने कहा कि इस खेल को पूरे भारत में जमीनी स्तर पर और मजबूत करना होगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति में शामिल होने वाली छह पूर्व भारतीय खिलाड़ियों में से एक तबाबी ने कहा कि उनके राज्य मणिपुर के जमीनी विकास मॉडल (खाका) को दूसरे राज्यों में लागू किया जा सकता है।

उन्होंने एआईएफएफ से जारी विज्ञप्ति में बुधवार को कहा, ‘‘मैं मणिपुर से हूं। हमारे राज्य से महिला फुटबॉल में काफी अच्छी खिलाड़ी आती हैं। उसका एक ही कारण है। मणिपुर में जमीनी स्तर पर फुटबॉल का मजबूत आधार है।’’

भारत की इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘अगर हम अन्य राज्यों में भी इसी तरह के मॉडल लागू कर सकते हैं। इससे हम आने वाले वर्षों में महिला फुटबॉल के स्तर में तेजी से सुधार देखेंगे।’’

तबाबी ने कहा कि भारतीय महिला टीम को बेहतर कौशल वाले खिलाड़ी तैयार कर फीफा रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल के दिनों में बहुत सुधार हुआ है। अब बहुत सारे टूर्नामेंटों का आयोजन हो रहा है और हमारे खिलाड़ियों को पहले की तुलना में अधिक मौके मिल रहे है। हमने इसका प्रभाव देखा है और अब कई अच्छे खिलाड़ी टीम में आ रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें रैंकिंग में ऊपर जाने की जरूरत है। इसके लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

भारत में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ये रोमांचक समय हैं। विश्व कप का आयोजन अगले होगा। इससे पूरे देश में अभिभावकों को यह देखने का मौका मिलेगा कि अगर बेटियों को कम उम्र से खेलने का मौका मिले तो वह क्या कर सकती है।’’

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …