भोजपुरी फिल्म संघर्ष-2 के सेट पर पहुंचे रवि किशन

 

द ब्लाट न्यूज़ । भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगे बजट की भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ का दूसरा शेड्यूल गोरखपुर में चल रहा है। गोरखपुर में फिल्म के सेट पर स्थानीय सांसद और भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगा स्टार रवि किशन संघर्ष 2 की पूरी टीम से मिलने पहुंचे।

रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म जगत के साथ साथ बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन इंडस्ट्री में भी अपने दमदार अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर रखा है। रवि किशन ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म संघर्ष 2 शूट हो रही है। इसमें इंडस्ट्री के बहुत टैलेंट अभिनेता खेसारी लाल यादव काम कर रहे हैं, तो इनसे मिलने के लिए और फ़िल्म की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए यह आया हूँ। आगे रवि ने कहा कि पराग पाटिल का निर्देशन बहुत ही कमाल का होगा है। वे जब भी कोई फिल्म बनाते हैं, वो सुपर डुपर हिट होती है। इसके साथ रवि किशन ने फिल्म की टीम के बारे में पराग पाटिल से जानकारी ली।

खेसारी के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि इनको तो आप सभी जानते हैं। इनको बना के ऊपर वाला वो माला ही तोड़ दिया कि अब ऐसी माला दुबारा न बनेगी। ये एक ही पीस है एक ही माला हैं। अभी फिल्म का क्या शूटिंग चल रही है, इसके बारे में पराग पति ने बताया कि फिल्म का एक्शन सीन का सिक्वेंस चल रहा है। खेसारी ने रवि किशन के साथ अपना बैंकॉक का अनुभव शेयर किया कि कैसे उन्होंने बैंकॉक में समंदर के अंदर गाड़ियां चलाई हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत ‘संघर्ष 2’ में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री, भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, खूबसूरत अदाकारा सबा खान, अभिनेता विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार हैं। निर्माता रत्नाकर कुमार की संघर्ष 2 एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल, सह- निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर एंड स्टोरी वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, डीओपी आरआर प्रिंस, कॉस्ट्यूम बादशाह, मार्केटिंग हेड विजय यादव और प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …