शेयर बाजार में तेजी की हैट्रिक, सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर बंद

 

द ब्लाट न्यूज़ । घरेलू शेयर बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक लगाई। लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। खरीदारी के समर्थन से सेंसेक्स आज 60 हजार अंक और निफ्टी 17,900 अंक के दायरे को पार करके बंद होने में सफल रहा। दिन भर के कारोबार के दौरान लार्ज कैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी का रुख बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 119.15 अंक की सामान्य बढ़त के साथ 59,912.29 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी ऊपर चढ़ने लगा। बाजार के लगातार ऊपर चढ़ने की रफ्तार 10:30 बजे तक बनी रही लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसकी वजह से सेंसेक्स की गति धीमी पड़ गई।

 

दोपहर 2 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारों ने जोर लगाया, जिसके बाद सेंसेक्स 491.41 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 60,284.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण ये सूचकांक इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका और ऊपरी स्तर से थोड़ा फिसल कर 321.99 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,115.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 55.50 अंक की तेजी के साथ 17,890.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारों का सहारा मिला, जिसके कारण सुबह 10:30 बजे तक ही ये सूचकांक 147.20 अंक की तेजी के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,980.55 अंक तक पहुंच गया।

इस ऊंचाई को हासिल करने के बाद बाजार की गति लगभग स्थिर हो गई। न तो बाजार में एकतरफा तेजी बनी रही और ना ही बिकवाली का बड़ा दबाव बना। दोपहर करीब 2 बजे एक बार फिर बाजार में तेजी का रुख बनने पर निफ्टी में भी तेज उछाल नजर आया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक की तेजी पर ब्रेक लग गया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 103 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,936.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी नजर आई। रियल्टी और आईटी सेक्टर में निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की। इसी तरह ऑटोमोबाइल, मेटल और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दिन भर की ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 12 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 3.49 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.22 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.08 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.08 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 2.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर कोल इंडिया 2.57 प्रतिशत, श्री सीमेंट्स 1.51 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.51 प्रतिशत, नेस्ले 0.44 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …