द ब्लाट न्यूज़ । ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने सोमवार को पहली बार अपनी ‘‘दादी’’ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी ‘‘अच्छी सलाह और मनमोहक मुस्कान’’ को याद किया और कहा कि उन्हें यह जानकर तसल्ली मिली है कि उनका उनके ‘‘दादा’’ प्रिंस फिलिप से पुनर्मिलन हो गया है।
गौरतलब है कि हैरी दो साल पहले शाही परिवार से अलग होकर अमेरिका में बस गए। उन्होंने शनिवार को अपनी पत्नी मेगन तथा अपने भाई प्रिंस विलियम और भाभी कैथरीन के साथ विंडसर कैसल के बाहर शोकाकुल लोगों से मुलाकात की।
हैरी ने अपनी आर्चवेल वेबसाइट पर एक बयान में लिखा, ‘‘अपनी दादी महामहिम महारानी के जीवन का जश्न और उन्हें खोने का दुख….. हमें याद है कि उन्होंने सेवा तथा कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ते हुए असंख्य लोगों का मार्गदर्शन किया। दुनियाभर में उनकी सराहना तथा सम्मान किया जाता है।’’
उन्होंने अपनी बात यह कहते हुए खत्म की, ‘‘सेवा के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए शुक्रिया। आपकी अच्छी सलाह के लिए शुक्रिया। आपकी मनमोहक मुस्कान के लिए आपका शुक्रिया। हम भी यह जानकर मुस्कुराते हैं कि आप और दादा अब फिर से मिल गए हो और दोनों शांति में हो।’’
हैरी ने ‘महाराज चार्ल्स तृतीय के रूप में’ अपने पिता की नयी भूमिका की भी सराहना की।
स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में महारानी के निधन के एक दिन बाद शुक्रवार को देश को दिए अपने पहले संबोधन में महाराज चार्ल्स ने प्रिंस हैरी तथा मेगन के लिए अपने प्रेम को व्यक्त किया था।
दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि शाही परिवार से अलग होने के बाद पिता और पुत्र के बीच तनाव है।
अपने बयान में 37 वर्षीय हैरी ने महारानी से अपने जुड़ाव की बात की। उन्होंने कहा, ‘‘उनका अतुलनीय गरिमापूर्ण व्यक्तित्व पूरी जिंदगी कायम रहा और अब उनकी चिरस्थायी विरासत। आइए हम उन शब्दों को दोहराए जो उन्होंने अपने पति प्रिंस फिलिप के निधन के बाद कहे थे, वे शब्द जो अब हम सभी को सुकून दे सकते हैं : ‘जीवन में, निश्चित तौर पर, अंतिम विदायी के साथ ही पहली मुलाकात शामिल हैं।’’
प्रिंस हैरी ने कहा, ‘‘दादी, बेशक इस अंतिम विदायी ने हमें बहुत दुखी कर दिया है लेकिन मैं बचपन में आपसे मिलने से लेकर, मेरी कमांडर-इन-चीफ के तौर पर पहली बार आपसे मुलाकात, मेरी प्रिय पत्नी से आपकी मुलाकात और आपके प्यारे पड़पोते/पड़पोती को गले लगाने तक, आपके साथ बिताए पलों के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।’’