द ब्लाट न्यूज़ । भारत ने सोमवार को यहां सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 2-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
स्ट्राइकर थांगलालसोन गंगटे (51वें और 59वें मिनट) ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर भारत को जीत दिलायी। बांग्लादेश ने 62वें मिनट में पेनल्टी पर मीराजुल इस्लाम की मदद से एकमात्र गोल किया।
दोनों टीमों ने पहले हाफ में कई मौके बनाये लेकिन इनमें कोई गोल नहीं हो सका। 16वें मिनट में भारत को अच्छा मौका मिला था लेकिन यह प्रयास नाकाम रहा।
भारत ने दूसरे हाफ में आक्रामकता दिखायी और पांच मिनट बाद ही बढ़त हासिल कर ली। स्ट्राइकर गंगटे ने विपक्षी टीम के डिफेंडर को छकाते हुए गोलकीपर की दाहिनी ओर शॉट लगाया जो गोल में तब्दील हो गया।
सात मिनट बाद भारतीय टीम ने बढ़त दोगुनी कर दी। भारतीय टीम ने यह गोल जवाबी हमले में किया। वानलापेका गुइटे के शॉट को गंगटे ने गोल की ओर दिशा दी और टीम 2-0 से आगे हो गयी।
हालांकि बांग्लादेश की टीम ने स्ट्राइकर मीराजुल की बदौलत जीत का अंतर कम किया जिन्होंने पेनल्टी पर गोल किया।