द ब्लाट न्यूज़ । सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) अपने विस्तार के पहले चरण में 2028-29 तक तांबा अयस्क उत्पादन को बढ़ाकर 1.22 करोड़ टन सालाना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का तांबा अयस्क उत्पादन 35.7 लाख टन था।
कंपनी ने कहा, ‘‘एचसीएल की योजना अपने मौजूदा उत्पादन को अगले सात से आठ साल में बढ़ाकर पहले चरण में 1.22 करोड़ टन प्रतिवर्ष करने कर है।’’ पहले चरण की क्षमता विस्तार योजना के तहत कंपनी उत्पादन को बढ़ाकर 2.02 करोड़ टन प्रतिवर्ष करना चाहती है। कंपनी ने बंद पड़ी खदानों को फिर से खोलने, सिंहभूम कॉपर बेल्ट ऑफ इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में नई भूमिगत खदान के विकास के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी का कारोबार 2021-22 में 2.92 प्रतिशत बढ़कर 1,812.21 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,760.84 करोड़ रुपये था।