चांदी में 2818 रुपये की तेजी, सोना फिसला

 

द ब्लाट न्यूज़ विदेशी बाजारों की तेजी से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी में 2818 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी रही वहीं मांग फिसलने से सोना 87 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली गिरावट पर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 6.19 डॉलर प्रति औंस मजबूत होकर सप्ताहांत पर 1716.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 1.65 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर 1712.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.71 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 18.74 डॉलर प्रति औंस रही। बीते सप्ताह देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सप्ताहांत पर सोना 87 रुपये फिसलकर 50413 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, इस दौरान सोना मिनी 111 रुपये की तेजी के साथ 50501 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में चांदी 2818 रुपये महंगी होकर 55718 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी मिनी भी 1011 रुपये की बड़ी साप्ताहिक बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 55270 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …