टी20 विश्व कप में वापसी के लिये तैयार बुमराह, हर्षल

 

द ब्लाट न्यूज़ । चोट के कारण एशिया कप-2022 से बाहर रहने वाले मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिट होकर टीम में वापसी करने को तैयार हैं। बुमराह को हिप इंजुरी हुई थी और हर्षल को साइड स्ट्रेन हुआ था। दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट पर काम कर रहे थे। एनसीए में गेंदबाजी अभ्यास भी कर रहे थे और अब फिट हैं।

वेबसाइट क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी करने को तैयार हैं। ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण ही एशिया कप से पहले बाहर हो गए थे। एशिया कप में टीम इंडिया एशिया तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ गई थी साथ ही हार्दिक पंड्या के रूप में उसके पास एक और तेज गेंदबाजी विकल्प था। चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में बुमराह और पटेल की प्रोगेस पर नजर रखेंगे।

 

इन दोनों का टीम में आना तय लग रहा है ऐसे में मौजूदा टीम में इन दोनों के लिए जगह बनानी पड़ेगी। ऐसी स्थिति में एक तेज गेंदबाज और स्पिनर को टीम से बाहर जाना पड़ा सकता है। एशिया कप में भारतीय टीम चार स्पिनरों को लेकर गई थी। युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल टीम के साथ थे। रवींद्र जडेजा भी थे जो चोटिल हो गए थे और उनकी जगह ही पटेल को टीम में शामिल किया गया था। इन चारों में से अब किसी एक को बाहर जाना पड़ेगा और ये नाम संभवतः रवि बिश्नोई का हो सकता है। अंतिम फैसला चयन समिति लेगी वो भी टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद।

वहीं एशिया कप में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह को लेकर गई थी। इन तीनों में से किसी एक को बाहर जाना पड़ सकता है। बहुत संभावना है कि ये नाम आवेश खान को हो सकता है। मोहम्मद शमी टी20 टीम में आते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। शमी को जब एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली थी तब क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की थी।

जडेजा एशिया कप में चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं इस पर पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं है। कहा हालांकि ये जा रहा है कि जडेजा की चोट गंभीर है और उनकी घुटने की सर्जरी हुई है, ऐसे में वह टी20 विश्व कप तक टीम में वापसी कर लें इसकी संभावना बहुत ही कम है। इस स्थिति में अक्षर पटेल अपनी जगह कायम रख सकते हैं। लेकिन फिर भी दीपक हुड्डा और दो विकेटकीपरों को बनाए रखने पर चर्चा होगी।

 

Check Also

27वें फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा 12 से 15 मई तक ओडिशा …