जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंगरामऊ क्षेत्र के कारीगर पुर गांव निवासी 22 वर्षीय रवि रजक को शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे जहरीले सांप ने डस लिया ,जिसे 22 वर्षीय सचिन यादव और 21 वर्षीय विकास रजक बदलापुर इलाके के हरिहरपुर उपचार के लिए लेकर जा रहे थे कि । बदलापुर क्षेत्र में पूरा मुकुंद गांव के पास लिंक मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ते समय तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी ,जिससे सचिन यादव की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि विकास रजक की जिला अस्पताल ले जाते ही रास्ते में मृत्यु हुई। रवि रजक की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । उन्होंने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।

The Blat Hindi News & Information Website