23 सितंबर से शुरू होगी श्री रामलीला…

AUTHOR:- Raj Kumar Sharma

सुल्तानपुर। संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला मैदान में कल की देर शाम हुई बैठक। श्री रामलीला ट्रस्ट समिति की बैठक में 15 दिन तक चलने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा। 23 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रामलीला मैदान में बाबा सागर दास आदर्श रामलीला मंडल हनुमानगढ़ी अयोध्या के कलाकार मंचन करेंगे। बैठक में 23 सितंबर से शुरू होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारी पर पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक व प्रभारी हरिव्रत मिश्रा ने बताया कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला 15 दिन तक चलेगी। रामलीला महोत्सव का समापन 7 अक्टूबर को राजगद्दी के मंच के साथ किया जाएगा।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश त्रिपाठी, उप प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी, पूर्व नगरपालिका “अध्यक्ष” रामनिवास अग्रवाल, डॉ० अरविंद चतुर्वेदी, रामसुंदर चौधरी, सियाराम अग्रहरी, श्री राम उजागिर तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

 रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम...

23 सितंबर-शिव विवाह जुलूस, 24सितंबर-गणेश जन्म/सती मोह मंचन, 25 सितंबर-नारद मोह/रावण जन्म मंचन, 26 सितंबर-सीता जन्म मंचन, 27 सितंबर- श्रीराम जन्म मंचन, 28 सितंबर-मुनि आगमन/ताड़का वध मंचन, 29 सितंबर-फुलवारी लीला/धनुष यज्ञ मंचन, 30 सितंबर-श्रीराम विवाह जुलूस, 01 अक्टूबर-श्रीराम वनवास जुलूस, 02 अक्टूबर-सीता हरण मंचन, 03 अक्टूबर-लंका दहन मंचन, 04 अक्टूबर-मेघनाथ वध जुलूस, 05 अक्टूबर-दशरथ/विजयदशमी जुलूस, 06 अक्टूबर-भारत मिलाप जुलूस, 07 अक्टूबर-राजगद्दी मंचन।

Check Also

UP: नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय बदला

UP: भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। गर्म हवा के प्रकोप …