श्रीलंका में 37 नए राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

 

द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को 37 नये राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राज्य मंत्रियों ने राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में शपथ ली। शपथ ग्रहण करने वालों में, शेहान सेमासिंघे ने वित्त राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, प्रमिता बंडारा तेनाकून ने रक्षा राज्य मंत्री के रूप में तथा थराका बालसुरिया ने विदेश मामलों के राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। अधिकारियों ने कहा कि सभी नये मंत्री जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।

 

 

 

Check Also

भारतीय क्षेत्र के अंदर सड़कें क्यों बना रहा China?

शक्सगाम घाटी: भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने शक्सगाम घाटी में निर्माण कार्य को …