ठाणे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत, दंपति जख्मी

 

द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक शख्स की मौत हो गई और एक दंपति जख्मी हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शहर के मानपाडा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे तब हुआ जब दंपति और उनका दोस्त कार का टायर पंचर होने पर गाड़ी से बाहर निकले थे।

अधिकारी ने कहा कि तेज़ रफ्तार से चलाए जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, तीनों को नज़दीक के अस्पताल पहुंचाया गया जहां दंपति के मित्र देवेंद्र दंड की बृहस्पतिवार तड़के मौत हो गई।

घायल दंपति का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाली गाड़ी और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …