खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव को नीतीश मंत्रिमंडल से हटाया जाए : सुशील मोदी

 

द ब्लाट न्यूज़ । भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव को आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता को लेकर नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व विभाग आवंटित किए जाने को ‘‘दूध की रखवाली बिल्ली’’ को दिए जाने की संज्ञा देते हुए कहा कि यह विभाग राजद को नहीं बल्कि महागठबंधन सरकार में शामिल अन्य घटकों को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के बिहार के बालू माफियाओं के साथ घनिष्ठ संबंध रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा, ‘‘राजद के एक पूर्व नेता सुभाष यादव जो कि निर्माण से संबंधित तीन कंपनियों के निदेशक भी हैं, का लालू प्रसाद के परिवार से घनिष्ठ संबंध हैं और उनकी संपत्तियों में निवेश कर रहे हैं। उनकी फर्मों को पहले राज्य में 237 करोड़ रुपये के बालू खनन पट्टा मिला हुआ था।’’

 

उन्होंने आरोप लगाया कि सुभाष ने 13 जून 2017 को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से 1.72 करोड़ रुपये में तीन फ्लैट खरीदे थे व एक ही दिन में तीन फ्लैट खरीदना संदेह पैदा करता है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘एक अन्य राजद नेता अरुण यादव जो अवैध बालू खनन में शामिल थे और वर्तमान में जेल में बंद हैं, ने 13 जून 2017 को पटना में राबड़ी देवी से जुड़े पांच फ्लैट 2.56 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे थे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और बालू के बीच का संबंध बहुत पुराना है, इसलिए रामानंद यादव को तुरंत राज्य मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए और यह विभाग राजद नहीं किसी और पार्टी को दिया जाना चाहिए।

राज्यसभा सदस्य ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे रामानंद यादव जैसे व्यक्ति को अपने मंत्रिमंडल में रख हुए हैं, जो रंगदारी, शस्त्र अधिनियम, पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने आदि से संबंधित कई आपराधिक मामलों में शामिल है।

सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया कि मंत्री ने अपने चुनावी हलफनामे में कथित तौर पर अपनी शिक्षा से संबंधित गलत जानकारी चुनाव आयोग को दी है।

भाजपा नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘‘सुशील मोदी को कौन गंभीरता से लेता है, यहां तक कि उनकी पार्टी भी नहीं लेती। वह जो कहना चाहते हैं, उसे कहने दें। उन्होंने राजद नेताओं पर जो भी आरोप लगाए हैं वे निराधार हैं। उनको खुद उनके केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी तरह दरकिनार कर दिया है।’’

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …