द ब्लाट न्यूज़ । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की तरह राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है, नदियां उफान पर हैं और बाढ़ से जन-जीवन प्रभावित हुआ है तथा जान-माल का नुकसान हुआ है।
राज्य के उत्तर और दक्षिण के कई इलाकों में कृषि योग्य भूमि, आवास, पुल, कई किलोमीटर सड़कें, या तो बाढ़ के पानी से बह गई हैं या डूब गई हैं। बगलकोट जिले के एक किसान के मालाप्रभा नदी में बह जाने और बेल्लारी जिले में दीवार गिरने से एक महिला की जान जाने की सूचनाएं मिली हैं। कई इलाकों से मवेशियों की मौत की भी सूचना मिली है।
धारवाड़, चित्रदुर्ग, विजयपुरा, बेल्लारी, हावेरी, विजयनगर, चित्रदुर्ग, हासन जिलों और मैसूरु क्षेत्र के कोडागु, चिक्कबल्लापुरा, कोलार, चामराजनगर और मैसूरु जैसे जिलों में भी मूसलाधार बारिश हुई है और इन इलाकों में कई नदियों के उफान पर होने से फसलों और मकानों को नुकसान हुआ है।
इस बीच, कर्नाटक में बारिश और बाढ़ के कहर का जायजा लेने राज्य आयी गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आशीष कुमार के नेतृत्व में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है।