द ब्लाट न्यूज़ । पंजाब पुलिस ने तस्करों के खिलाफ चलाए अपने विशेष अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आज रवि बलाचौरीया उर्फ रवि गुजर गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन पिस्तौल, 10 कारतूस और 40 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (पूछताछ) श्री सरबजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि छह सितंबर को गश्त दौरान पुलिस को दियालपुर पर लगाए गए पुलिस विशेष नाका पर पैदल जा रहे गए व्यक्ति ने पुलिस को देख कर अपनी जेब से एक लिफाफा निकाल कर जमीन पर फेंक दिया और खुद लघुशंका करने का नाटक करने लगा। पुलिस द्वारा संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलबाग सिंह बताया। उसके द्वारा फेंके गए लिफाफे में से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दिलबाग सिंह की तलाशी लेने पर उससे एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद हुए।
सरबजीत सिंह ने बताया कि कि दिलबाग सिंह से पूछताछ दौरान उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश से तीन पिस्तौल खरीद कर लाया था जिनमें से एक पिस्तौल उसने गुरसेवक सिंह निवासी अमृतसर को 50 हजार रुपये में बेच दिया था। गुरसेवक सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि एक पिस्तौल उसने बलविंदर सिंह निवासी नकोदर को 50 हजार रुपये में बेचा था। पुलिस ने बलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। बलविंदर सिंह ने गत विधानसभा चुनाव दौरान नकोदर में चुनाव रैली दौरान गुरप्रीत सिंह पर फायरिंग की थी।
श्री सरबजीत सिंह ने बताया कि दिलबाग सिंह रवि गुजर गैंग का शूटर है तथा उसकी जगू भगवानपुरिया ग्रुप के शूटर हैपी जट्ट निवासी जंडियाला से दुश्मनी है। हैपी जट्ट ने दिलबाग सिंह पर गांव मीया के नजदीक गोली चलाई थी।