हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर को

 

द ब्लाट न्यूज़ । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी इस वर्ष हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन 12 और 13 नवम्बर को करवायेगा।
इस बारे में हरियाणा सरकार से अनुमति प्राप्त हो गई है तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस पर दी।
उन्होंने बताया कि बताया कि सरकार द्वारा शिक्षा के उत्थान एवं विद्यार्थियों के कल्याण से जुड़ी अति महत्वकांक्षी ‘बुनियाद योजना’ शुरू की गई है जिसके तहत प्रदेश भर में प्रथम चरण में 3000 छात्र-छात्राओं को बुनियाद सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।


इस कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करके किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, एनटीएसई और अन्य टेंलेट सर्च प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाएगी। सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों का भविष्य सुदृढ़ होगा, जिससे वह आगे रोजगार पाने में सक्षम बनेंगे।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …