भीलवाडा में गुणवत्तापूर्ण निशुल्क सर्जरी के लिए भेजे पांच स्कूली बच्चें

 

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के भीलवाड़ा में शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत चिन्ह्ति पांच स्कूली बच्चों को आज जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा गुणवत्तापूर्ण निशुल्क सर्जरी के लिए आरबीएसके कार्यक्रम के तहत अनुमोदित अभिषेक हॉस्पीटल जयपुर के लिए रवाना किया गया।
जिला कलक्टर के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत मोबाईल हैल्थ टीमों के सहयोग से जिले के चार हजार स्कूलों में चार लाख लाख स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिले में पूर्व में चिन्ह्ति इन बच्चों की चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग की गई।

इस दौरान पाए गये कटे होठ एवं कटे तालू वाले बच्चों चिन्ह्ति पांच बच्चों को गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तर के उपचार के लिए आज जयपुर भेजा गया। ऑपरेशन के लिए इन बच्चों को जिला कलक्टर द्वारा गुणवत्तापूर्ण निशुल्क सर्जरी के लिए जयपुर के अभिषेक हॉस्पीटल के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से रवाना किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत जन्मजात बीमारी से ग्रसित चिन्ह्ति स्कूली बच्चों के लिए सर्जरी की सुविधा प्रारम्भ की गई।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …