कोटा रेल मंडल ने 620.86 करोड़ रूपये की आय अर्जित की

 

द ब्लाट न्यूज़ । पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल ने वर्ष 2022-23 के प्रथम पांच माह (अप्रैल से अगस्त 2022 तक) में मण्डल को 620.86 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जित किया जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 463.39 करोड़ से 33.98 प्रतिशत अधिक है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि इसमें से 98.76 लाख रुपये, बुक किये गए यात्रियों से 210.03 करोड़ अन्य कोचिंग से 16.70 करोड़ माल परिवहन से 373.46 करोड़, विविध आय रुपये 20.66 करोड़ शामिल है।
श्री मालवीय ने कहा कि मंड़ल टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा मण्डल रेल प्रशासन अपने रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …