सरकार के लिये जन-कल्याण सर्वोपरि : नरोत्तम

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के लिये गठित मंत्री समूह की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिवराज सरकार के लिये जन-कल्याण सर्वोपरि है।

डॉ मिश्रा ने कहा कि मंत्री समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से आगामी 21 अक्टूबर तक जनता को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के लक्ष्य पूर्ति पर व्यापक चर्चा की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्ववास कैलाश सारंग, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी और अधिकारी मौजूद थे। मंत्री समूह की बैठक सोमवार 12 सितम्बर को सुबह 11 बजे मंत्रालय में पुन: होगी।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …