सुकमा में नौ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

द ब्लाट न्यूज़ । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नौ नक्सलियाें ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में चलाए जा रहे पूना नम ( नई सुबह) अभियान से प्रभावित होकर मरईगुड़ा थाना व कैंप में नौ नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कल आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्समर्पण किये गये नक्सलियों में उईका बाला, सुन्नम धर्मा, बेड़मा रामचेट्टी, पोड़ियाम बुधरा, उईका भीमा, बेड़मा कामा, डीएकेएमएस अध्यक्ष सो-सजय़ी कोसा, सीएनएम अध्यक्ष पोड़ियम सोना एवं भट्टीगुड़ा आरपीसी में आर्थिक कमेटी सदस्य बेड़मा रामा शामिल हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के अलावा पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …