द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के धौलपुर शहर सदर थाना क्षेत्र में आज बीएड का पेपर देने जा रहे बाइक पर सवार चार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक द्वारा कुचल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसकी अभी
पहचान नहीं हुई है। मृतक युवकों की पहचान पवन कुमार एवं संदीप सिंह निवासी दाहिना गांव तथा घायल की पहचान सचिन (25) निवासी लखेपुरा के रूप में हुई है।
मृतकों की उम्र 25 से 30 साल बताई जा रही है। घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया है।
सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों युवक शहर के निजी कॉलेज में बीएड के छात्र थे। इनका राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीएड का पेपर था जिसके लिए सभी गुरुवार सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर मनियां से धौलपुर आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों के शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा किया है। बाइक को टक्कर मारकर भागे ट्रक की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई गई है।