द ब्लाट न्यूज़ । पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्य पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पर ‘अपराध में लिप्त’ होने का आरोप लगाया।
श्री अधिकारी ने ट्वीट करके कहा,“अपमान, पूरा अपमान! कभी गौरवशाली सीआईडी अब पश्चिम बंगाल की बुआ-भतीजा (बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी) की पेड चौकीदार बन गई है।”
श्री अधिकारी ने आरोप लगाया कि सीआईडी विचाराधीन कैदियों को राज्य के विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘झूठे’ बयान देने के लिए ‘धमका’ रही है। उन्होंने कहा,“सीआईडी पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए विचाराधीन कैदियों को धमकाकर सुश्री बनर्जी के नापाक हितों को आगे बढ़ाने के अपराध में लिप्त है।”
श्री अधिकारी ने कहा,“यह मुझे एक प्रसिद्ध कहावत की याद दिलाता है ..‘जब सरकार लोगों से डरती है, तो स्वतंत्रता मिलती है। जब लोग सरकार से डरते हैं, तो अत्याचार होता है।अत्याचार और स्वतंत्रता के बीच चयन करने का विकल्प पश्चिम बंगाल के लोगों पर छोड़ दिया गया है।”