द ब्लाट न्यूज़ । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को फल्गु नदी के तट पर देवघाट के समीप बने गयाजी डैम का लोकार्पण किया। श्री कुमार ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रबर डैम बनने से तीर्थयात्रियों को पिंडदान करने में काफी सहूलियत होगी। गयाजी की बहुत महत्व है इसलिए रबर डैम का नाम भी गयाजी डैम रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गया मोक्ष की भूमि है। बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि यहां पितरों को मोक्ष के लिए पिंडदान प्रक्रिया की जाती है। एक बार प्लेन से दिल्ली जाते वक्त एक महिला ने कहा था कि पिंडदान के समय गया में कई तरह की समस्या सामने आती है। श्री कुमार ने बताया कि महिला की बात का संज्ञान लिया और पिंडदान की प्रक्रिया को सहूलियत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। इसके लिए लगातार कई बार गया आए और पितृपक्ष मेला की समीक्षा भी की। इस दौरान फल्गु नदी में पानी ना होने की भी समस्या सामने आई। इसके बाद गयाजी डैम का निर्माण कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां पूरे साल पानी रहेगा और पिंडदानी फल्गु नदी के जल से तर्पण कर्मकांड करेंगे। इतना ही नहीं देवघाट से सीताकुंड पिंडवेदी तक जाने के लिए पुल का भी निर्माण कराया गया है.।इसके अलावा मांसरवा नाला का भी निर्माण कराया गया है ताकि नाले का पानी डैम के पानी में ना मिले और वह बाहर ही बाहर निकल जाए। राज्य सरकार ने गंगा के जल को भी गया पहुंचाने का कार्य किया जिसमें सभी लोगों की मेहनत शामिल है।