एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रोहित, सचिन को छोड़ा पीछे

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को दुबई में एशिया कप सुपर फोर मैच में श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंदों में 72 रनों की रोमांचक पारी खेली। रोहित ने इस दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (29 गेंदों में 34 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर भारत को 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

 

अपनी इस धमाकेदार पारी के साथ ही रोहित एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने एशिया कप में 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं, तेंदुलकर ने टूर्नामेंट के वनडे प्रारूप में ये रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा के अब 31 मैचों में कुल 1016 रन हो गए हैं। उनसे ऊपर सिर्फ सनथ जयसूर्या (25 मैचों में 1220 रन) और कुमार संगकारा (24 मैचों में 1075 रन) हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 72 और सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने 17-17 रन बनाए।

 

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशनाका ने 3, चमिका करुणारत्ने औऱ कप्तान दासुन शनाका ने 2-2 व महेश तीक्ष्णा ने 1 विकेट लिया। जवाब में श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका (52) और कुसल मेंडिस (57) के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। निसानका और मेंडिस के अलावा भानुका राजपक्षे ने नाबाद 25 और कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 33 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …