AUTHOR:- RISHABH TIWARI
कानपुर। Traffic update: जिला प्रशासन ने शहर में मैच होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया है जो शनिवार (आज) नए ट्रैफिक व्यवस्था शनिवार शाम 6 बजे से ग्रीन पार्क में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का आगाज होने जा रहा है। इसको देखते हुए रूट डायवर्जन भी लागू रहेगा। अगले 6 दिन तक ग्रीनपार्क के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। डीएवी तिराहे से मर्चेंट्स चैंबर तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
स्टेडियम के बाहरी हिस्से में चारों ओर ,कितनी पुलिस तैनात
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए स्टेडियम के बाहरी हिस्से में चारों ओर करीब 18 पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। निगरानी के लिए स्टेडियम में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मैच की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2669 पुलिसकर्मियों को लगाए गए हैं। स्टेडियम के बाहर भी फोर्स तैनात रहेगा। QRT टीम लगातार मूवमेंट करेगी।
ट्रैफिक डायवर्जन का समय
10 सितंबर 2022:- शाम छह बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
11 सितंबर:- दोपहर दो बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
12, 13, 14 व 15 सितंबर:- शाम छह बजे से मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
यहां से निकल सकेगे
•डीएवी तिराहे से मर्चेंट चैंबर तिराहा तक कोई वाहन नहीं जाएगा।
•सरसैय्या घाट से आने वाले वाहन डीएवी तिराहे से बाएं मुड़कर मधुवन तिराहा से एमजी कालेज चौराहे होकर नवीन मार्केट को जा सकेंगे।
•रेवथ्री से आने वाला ट्रैफिक मर्चेंट चैंबर चौराहे से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहे से बाएं मुड़कर एमजी कालेज चौराहा होते हुए मधुवन तिराहे से दाहिनी मुड़कर सरसैय्या घाट जा सकेंगे।
इन्होंने ये बताया
वहीं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं 11 सितंबर को दोपहर 2 बजे से मैच समाप्त होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। बाकी दिनों में 10 सितंबर से 15 तारीख तक शाम 6 बजे ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा।