द ब्लाट न्यूज़ । रूस के कामचाटका प्रायद्वीप में क्लेयुचेवस्काया सोपका ज्वालामुखी पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है। रूस की तास न्यूज एजेंसी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि मौसम ठीक होने के बाद राहत एवं बचाव अभियान जारी रहेगा। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 10 रूसी पर्यटकों और दो गाइडों का एक समूह मंगलवार को चढाई पर निकला था। शनिवार को नौ लोगों ने क्लाईचेवस्काया सोपका ज्वालामुखी पर चढ़ाई शुरु की थी, जबकि तीन लोग 3,300 मीटर ऊंचाई पर शिविर में थे। ज्वालामुखी पर चढ़ाई के दौरान करीब 4,150 मीटर की ऊंचाई पर यह हादसा हो गया। बचावकर्मी हेलीकॉप्टर के जरिए अन्य पर्वतारोहियों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।