शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 391 अंक तक उछला

द ब्लाट न्यूज़ । पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने हालांकि कारोबार की शुरूआत सपाट स्तर पर की, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार में तेजी आती गई।

अभी तक के कारोबार में मेटल सेक्टर के शेयरों को बाजार में बढ़त मिलता नजर आ रहा है। बाजार में लगातार जारी सौदों के बीच दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगातार हो रही लिवाली के कारण तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर श्री सीमेंट्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले, डिवीज लेबोरेट्रीज और आयशर मोटर्स के शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 10.75 अंक की मामूली मजबूती के साथ 58,814.08 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 59,196.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना। लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स ने लिवाली के सपोर्ट से दोबारा रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 391.45 अंक की बढ़त के साथ 59,194.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 7 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 17,546.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को मामूली उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ा, लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की चाल में तेजी आ गई। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी उछलकर 17,621.21 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ देर के लिए बाजार में बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी की चाल थोड़ी धीमी भी पड़ी। लेकिन कुछ देर बाद ही खरीदारों ने दोबारा बाजार पर अपना जोर बना दिया। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 112.25 अंक की मजबूती के साथ 17,651.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले जुले वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में फ्लैट शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 18.81 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,822.14 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 7.15 अंक यानी 0.04 प्रतिशत मजबूत होकर 17,546.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 58,803.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 3.35 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,539.45 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Check Also

नोटबंदी से हुआ ये फायदा…

नई दिल्ली : भारत सरकार ने साल 2016 के नवंबर महीने में 500 और 1000 …