Author:- Rishabh Tiwari
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने कानपुर शहर में बुधवार को अपनी 2000 गज जमीन को कब्जा मुक्त कराया। बर्रा इलाके में केडीए अफसरों ने अवैध रूप से बने एक गेस्ट हाउस का बुलडोजर से ध्वस्तीकरण कराया। यह गेस्ट हाउस प्रसपा नेता विनोद प्रजापति का है, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई।

कानपुर के बर्रा के जूही कलां में हाईवे किनारे करीब दो हजार वर्ग गज की जमीन पर 20 सालों से केडीए की जमीन पर कब्जा कर प्रसपा नेता गेस्ट हाउस चला रहा था। मामले में कई बार नोटिस भेजने के बाद भी जमीन खाली न करने पर ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हो गया और बुधवार सुबह केडीए अधिकारी, पीएसी और तीन थानों के फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। चार बुलडोजर से पूरे गेस्ट हाउस को ध्वस्त कर दिया गया। केडीए के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि जूही कलां डब्ल्यू ब्लाक के प्लाट नंबर 744 और 744ए करीब दो हजार वर्ग गज की जमीन केडीए की है, जिसपर प्रसपा के जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति फर्जी दस्तावेज बना कब्जा कर दिव्यांशी गार्डन के नाम से गेस्ट हाउस चला रहा था। मामले में उसके खिलाफ केडीए में दो साल से फाइल चल रही थी। इस दौरान गेस्ट हाउस सील भी किया गया था, लेकिन विनोद प्रजापति सील तोड़कर फिर गेस्ट हाउस संचालन करने लगे थे। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जमीन पर कब्जा करना, सील तोड़ने, नियमो का उल्लंघन करने पर कई बार नोटिस भेजी गई। जिसके बाद करीब ढाई माह पहले गेस्ट ओस ध्वस्त करने का आदेश प्राप्त हुआ। बुधवार को केडीए की टीम और एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय सहित कई थानों की फोर्स, पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
The Blat Hindi News & Information Website