बरेली में शराबी पिता ने किया सौदा तो बेटी ने अपनी मर्जी से शादी कर बचाई आबरू

बरेली । शराबी पिता ने बेटी का सौदा कर दिया। सौदा होने की जानकारी होते ही बेटी ने अपनी मर्जी से शादी कर ली और घर से चली गई। आरोप है कि इसके बाद पिता ने बेटी की ससुराल पहुंच गया और जमकर पिटाई की। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

पीड़िता कोतवाली के मठ चौकी की रहने वाली है। बताया कि उसकी उम्र 21 साल है। उसके पिता शराबी हैं। बताया कि शराब की लत के चलते उसने मेरा सौदा कर लिया। इस बात की जानकारी होते हुए गुरुवार को उसने शादी कर ली। आरोप है कि विवाह की जानकारी होते ही पिता रात साढ़े नौ बजे के करीब अपने तीन साथियों के साथ ससुराल आ धमके।

मारपीट शुरू कर दी। जबरन खींचकर घर ले जाने लगे। जाने से इन्कार कर दिया तो जान से मारने की धमकी दी। विवाद होता देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो पिता व उसके साथी भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि पिता झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उसने पिता से अपनी जान का खतरा बताया है।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …