द ब्लाट न्यूज़ । भारत में गहरी होती पैठ और कई अन्य सकारात्मक कारकों की वजह से यहां का ‘ईबी2बी’ बाजार सकल व्यापारिक मूल्य के लिहाज से वर्ष 2030 तक बढ़कर 90-100 अरब डॉलर तक हो सकता है। 2021 तक यह 50 अरब डॉलर का था। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
रणनीति परामर्श कंपनी रेडसीर की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि भारत में बी2बी (कंपनियों के बीच) के सामान्य खुदरा व्यापार अवसर भी 2030 तक बढ़कर 1,200 अरब डॉलर के हो जाएंगे और इसमें ‘ईबी2बी’ क्षेत्र की हिस्सेदारी आठ प्रतिशत रहेगी।
इसमें कहा गया कि ईबी2बी ने (ऑफलाइन) बाजारों में अच्छी-खासी हिस्सेदारी पर ‘कब्जा’ कर लिया है और खुदरा कारोबारियों को इसके और बढ़ने का अनुमान है। इसकी वजह यह है कि 50 प्रतिशत गैर-उपयोगकर्ता आने वाले दिनों में ऐसे मंचों का रुख कर सकते हैं।
रेडसीर ने कहा कि ऐसे बाजार जहां अबतक समुचित पहुंच नहीं बन पाई है वहां पैठ बनाने के लिए ब्रांड ईबी2बी को अपना रहे हैं। वे या तो अपने मौजूदा वितरण नेटवर्क में इसे जोड़ रहे हैं या फिर गैर-प्रभावी परंपरागत वितरकों की जगह ईबी2बी को ला रहे हैं।.
रेडसीर स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट्स में साझेदार मृगांक गुटगुटिया ने कहा, ‘‘खुदरा व्यापारियों, ब्रांड और विनिर्माताओं ने ईबी2बी बाजार की संभावना को महसूस किया है। ईबी2बी खुदरा व्यापारियों और ब्रांड को दैनिक व्यावसायिक समस्याओं का समाधान देने में भी मददगार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईबी2बी के सकल व्यापारिक मूल्य के लिहाज से 2030 तक बढ़कर 90-100 अरब डॉलर तक होने का अनुमान है।’’