26 सितंबर को होंगे हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद तय हुआ कार्यक्रम

 

द ब्लाट न्यूज़ । हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री धामी से अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। चुनाव के लिए मतदान 26 सितंबर को होगा। चुनाव की प्रक्रिया छह सितंबर को नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू होगी। तो वही मतगणना 28 सितंबर होगी।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अब राज्य निर्वाचन आयोग इसकी अधिसूचना जारी करेगा।

पंचायतों में आरक्षण का निर्धारण होने और राज्य निर्वाचन आयोग से प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने के बाद शासन ने भी इसे अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद 31 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हो गई है।

वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 से 8 सितंबर तक नामांकन होंगे। जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 26 सितंबर और मतगणना 29 सितंबर को होगी।

डीएम पांडे ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी। सरकार ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 1 सितंबर को राज्य निर्वाचन आयोग घोषणा करेगा और शाम को जनपद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिसूचना लागू कर दी जाएगी। हमारा प्रयास है कि जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …