तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पहुंचे पटना, नीतीश ने किया स्वागत

 

द ब्लाट न्यूज़ । महागठबंधन को मजबूत करने बिहार पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आज दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। नीतीश ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

सीएम के. चंद्रशेखर राव विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सीधे गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सपूतों और हैदराबाद दुर्घटना में मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शिरकत की है। सीएम के. चंद्रशेखर राव की तरफ से गलवान में शहीद जवानों के परिवारों को मदद राशि दी जाएगी। साथ ही वे हैदराबाद हादसे के पीड़ित परिवारों की भी मदद करेंगे। तेलंगाना सरकार की ओर से पीड़ितों को मदद मिलने वाली है। शहीद जवानों के परिवारों को 10- 10 लाख रुपये की अनुदान राशि मिलेगी, जबकि कामगारों के परिवारों को 5- 5 लाख की मदद की जाएगी।

 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …