द ब्लाट न्यूज़ । चीन सीमा के पास गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर पटना में बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शामिल हुए। कार्यक्रम में तेलंगाना सीएम ने गलवान में शहीद जवानों के परिवारों को सहायता राशि दी। उन्होंने हैदराबाद हादसे के पीड़ित परिवारों की भी मदद की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है, काम नहीं हो रहा है। जिनको काम करना नहीं होता है वो प्रचार करते हैं। राज्यों के विकास के फंड में भी कमी कर दी गई है। विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो बिहार और आगे बढ़ता। मीडिया पर कब्जा किया जा चुका है।
नीतीश कुमार ने कहा कि मीडिया आजकल एकतरफा खबर चला रही है। सभी की आलोचना और सिर्फ एक की प्रशंसा कर रही है। उन्होंने मंच के सामने बैठे पत्रकारों से कहा कि आप लोग थोड़ा इन बातों पर ध्यान दीजिए। पत्रकार मित्रों से भी आग्रह करेंगे कि आप लोगों का विचार ठीक है लेकिन आज कल सब जगह कब्जा कर लिया गया है और क्या-क्या छपते रहता है यह सब चीज तो आप लोग भी जानते ही है। आप लोग भी कोई मामूली चीज नहीं है। जैसे पहले चलता था वही होना चाहिए था।
नीतीश कुमार ने सीएम के. चंद्रशेखर राव को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। नीतीश ने कहा कि केसीआर ने हमेशा बिहारियों के लिए अच्छा काम किया है। कोरोना के दौर में भी आपने कई लोगों को बिहार वापस लौटने में मदद की है। अभी जो आपने पीड़ित परिवारों की मदद की है, वो काफी सराहनीय है।
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि काफी समय से दिल में बोझ थी कि पटना आए और इस पावन धरती पर शहीदों का सम्मान और मदद करें। देश के शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आज बिहार की पावन धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर काम करना है। जब समाज में अमन चैन रहेगा तभी विकास हो सकेगा। आजकल जो जहर परोसा जा रहा है हमारे लिए यह बड़ी चुनौती है कि इस जहर को समाज से कैसे मिटाए इस पर हम काम करेंगे।
इससे पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पटना पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और उन्हें रिसीव किया। सीएम के. चंद्रशेखर राव विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वे सीधे गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सपूतों और हैदराबाद दुर्घटना में मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे। शहीद जवानों के परिवारों को 10- 10 लाख रुपये के साथ कामगारों के परिवारों को 5- 5 लाख की मदद की।