फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

Author:- Raj Kumar Sharma

सुल्तानपुर। बीते वर्ष 2021 में पास्को एक्ट के दर्ज मुकदमे में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे आरोपी तक पहुँची पुलिस,गैर प्रदेश के रहने वाले युवक ने आखण्डनगर थाना में घटना को दिया था अंजाम,अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश में चल रहे अभियान के तहत आखण्डनगर थाने में तैनात दरोगा वीरेन्द्र सोनकर ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,महीनों की तलाश बाद मय मुखबिर इस आरोपी को देखे जाने की मिली सूचना,सूचना पर विश्वास कर दरोगा वीरेन्द्र सोनकर ने इस फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए बिछाया जाल गुरूवार को हीरा कुमार पुत्र धरीछन सहनी निवासी सेढा मठिया थाना संग्रामपुर जिला पूर्वी चम्पारण मोतिहारी प्रदेश बिहार को अहिरी फिरोजपुर के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता,अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय गश्ती पर रहते है दरोगा वीरेन्द्र सोनकर,अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों के प्रति सख्त तेवर रखने के लिए जाने जाते है दरोगा वीरेन्द्र सोनकर,बात करे वीरेन्द्र सोनकर के बारे मे तो कादीपुर कोतवाली की मुडिला चौकी का सालों के ऊपर प्रभार सँभालते हुए कई अपराधियो को जेल भेजने का काम किया था वही धंमौर थाना क्षेत्र के खोखीपुर व नगर कोतवाली की चर्चित निरालानगर चौकी का प्रभार संभालते हुए कई अपराधियो को जेल तो भेजा ही था साथ ही साथ चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम करने का भी काम किया था।वही मोतिगरपुर थाने में तैनाती के दौरान हफ़्तों कार्यवाहक थानाध्यक्ष रहते हुए फरियादियों को शत प्रतिशत न्याय और अपराधियों पर भी नकेल कसते हुए क्षेत्र कानून व्यवस्था कायम रखने का काम किया था गुरूवार को इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक वीरेन्द्र सोनकर,कांस्टेबल रविन्द्र पाल,ललित कुमार की रही अहम भूमिका।

Check Also

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सुलतानपुर । अलीगंज बाजार की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को इनोवा कार ने …