1.नहर में युवती का शव मिलने से मची खलबली
कानपुर।कल्याणपुर के बारासिरोही नहर में बुधवार को 21 वर्षीय युवती का शव उतराता मिला। युवती लाल रंग का कुर्ता व सफेद सलवार पहने थी। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्याकर शव को नहर में फेंका गया है शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2.भाई का आरोप दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे
कानपुर। घाटमपुर की अकबरपुर झबइया गांव निवासी 24 वर्षीय आयुषी गौतम और कोमल की शादी पिछले साल अप्रैल माह के चकेरी के सनिगवां निवासी इंजीनियर कुलदीप से हुई थी आयुषी के भाई रोहित और तुषार का आरोप है कि ससुराली जन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे मंगलवार देर रात देवर ने जानकारी दी कि आज उसी ने आत्महत्या कर ली है।
3.घर लौट रहे प्रतिरक्षा कर्मी बोलेरो सवार बदमाशो ने किया अगवाह
कानपुर। अरमापुर एस्टेट में काम कर घर लौट रहे प्रतिरक्षा कर्मी मनीष कुमार को बोलेरो सवार चार युवक गाड़ी से अगवा कर ले गए मूल रूप से हरियाणा के अजमेर बस्ती जीत निवासी मनीष कुमार वर्मा अरमापुर स्टेट के इलेक्ट्रिक अनुभाग में एमडीसी है बुधवार रात घर लौटते समय वर्मा पूर्व गेट के बाहर पनकी रोड पर पहुंचे ही थे कि सराय चौराहे के पास पीछे से आए बोलेरो सवार चार युवकों ने मनीष को रोक लिया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ देर बातचीत के बाद युवकों ने मनीष को जबरन गाड़ी के अंदर डालकर वहां से निकल गए वही कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है।
Edited by:- RishabhTiwari
The Blat Hindi News & Information Website