द ब्लाट न्यूज़ । एफसी गोवा की युवा टीम ने सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरु एफसी को मंगलवार को यहां ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोका लेकिन इसके बावजूद वह डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मौजूदा चैंपियन गोवा की टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। उसकी तरफ से फ्रांगकी बुआम (53वें मिनट) और लेस्ली रेबेलो (64वें मिनट) ने गोल किए।
इससे पहले बेंगलुरू एफसी की तरफ से सुनील छेत्री (24वें मिनट) और एन शिवा शक्ति (26वें मिनट) ने पहले हाफ में गोल किए थे।
गोवा की टीम ने चार अंकों के साथ डूरंड कप में अपने अभियान का समापन किया जबकि बेंगलुरू के तीन मैचों में सात अंक हैं।
बेंगलुरू एफसी दो सितंबर को मोहम्मडन स्पोर्टिंग का सामना करेगा जिससे ग्रुप ए के विजेता का फैसला भी होगा।