सुल्तानपुर पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Author:- RAJ KUMAR SHARMA

सुल्तानपुर। बुधवार को सुल्तानपुर पहुँचे जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से विकास कार्यो के लेखा जोखा भी देखा गया। वही बैठक के दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा सरकार सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण योजना हर घर नल, घर घर पानी पर काम तेजी से चल रही है।



वही मीडिया से रूबरू हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार निरन्तर विकास कार्य कर रही है। आज मूलभूत आवश्यकताओं में सड़क बिजली पानी शामिल है। हमारी सरकार विधुत और सड़क विस्तार पर निरन्तर कार्य कर रही है। विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया रोस्टिंग के हिसाब से समय समय पर गांव क्षेत्र में विधुत आपूर्ति करते रहे है। वही सड़क के मुद्दे पर जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार सड़क के चौड़ीकरण और नई सड़को के निर्माण तेज़ी से हो रहे है। वही आईजीआरएस की शिकायत के निस्तारण पर भी जल शक्ति मंत्री ने कहा कि चाहे आईजीआरएस पर शिकायत आई हो या मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत सभी आई शिकायतो को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है।

Check Also

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

सुलतानपुर । अलीगंज बाजार की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक को इनोवा कार ने …