कहां पर क्या-क्या हुआ पढ़े संक्षेप में कुछ खास खबरें

1.ज्वाइंट सीपी ने 6 को किया जिला बदर

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये छह लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। जिसमें किदवई नगर बारादेवी के कमल परिहार, रवि पाल, लाल कालोनी निवासी सागर, सुमित उर्फ करन, बाबूपुरवा के बेगमपुरवा निवासी मो. फैज व गोस्वामी नगर कच्ची मड़ैया के मनीष उर्फ मुल्ला को छह माह के लिये जिलाबदर किया है।

2.श्री लगन साड़ी पर पड़ा सीजीएसटी का छापा

कानपुर। कानपुर में सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने सटीक सूचना होने पर मंगलवार सुबह श्री लगन साड़ी के मालिक जय कुमार अग्रवाल के कई प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर कार्रवाई शुरू की जिसमें से तिलक नगर स्थित उनके आवास और वही बने हुए शोरूम के साथ ही दर्शन पुरवा किदवई नगर स्थित साड़ी शोरूम में कार्रवाई की छापेमारी की कार्रवाई में जुटे अधिकारी दिनभर स्टाफ को को मिलाते रहे यहां माल की खरीद और बिक्री की जांच की गई साथ ही माल की खरीद व बिक्री का पता करने के लिए लैपटॉप मॉडल स्टॉप का डाटा भी खंगाला।

3.पाइप लाइन फटने से सप्लाई 7 घंटे बाद बाधित

कानपुर। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित पायनियर ग्रीन सिटी के पास खुदाई के दौरान पीएनजी पाइपलाइन खुदाई करा रहे प्रधान श्रीकांत त्रिपाठी ने उस पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गैस की गंध आने पर लोगों ने विरोध किया तो इसकी जानकारी सीयूजीएल के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद अधिकारियों ने आपूर्ति रोकी और पाइप लाइन को ठीक कराया इस दौरान 7 घंटे तक रुद्रगृह शिवली सहित आसपास के क्षेत्रों में 246 पीएनजी कनेक्शन बंद है।

4.ऑटो चालकों की दबंगई, पुलिस ले आई थाने

कानपुर। कानपुर का किलोमीटर चौराहे के पास मंगलवार दोपहर ऑटो चालकों के अराजकता देखने को मिली कुछ सवारी आंखों से उतर कर रिक्शा में बैठा लगे तो ऑटो चालक भड़क गए कि बस के चालक से गाली गलौज कर दी एक सवारी का हाथ पकड़कर बस से उतर आने का भी प्रयास किया चालक और कंडक्टर ने विरोध किया तो ऑटो चालकों ने पथराव कर दिया बस छत्तीसगढ़ स्कर्दी सवार जीवन में भी चीख पुकार मच गई कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची बाबू पूर्व पुलिस नशे में धुत भगाई निवासी ऑटो चालक उपाध्याय को थाने ले आए।

Edited by:- Rishabh Tiwari

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …