द ब्लाट न्यूज़ । शानदार लय में चल रहे रामजी कश्यप के हरफनमौला खेल और पी नरसेया के शानदार आक्रमण की मदद से चेन्नई क्विक गन्स ने अल्टीमेट खो-खो लीग में मुंबई खिलाड़िज पर 16 अंकों की जीत के साथ प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। चेन्नई क्विक गन्स प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम है।
टीम 58-42 की जीत ने तेलुगु योद्धाज को भी नॉकआउट चरण में आगे बढ़ने में मदद की। ओडिशा जगरनॉट्स और गुजरात जायंट्स की टीमें पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं। अमित पाटिल की अगुवाई वाली चेन्नई क्विक गन्स ने इसके साथ ही मुंबई खिलाड़िज की अंतिम चार में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।