सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में पहला मैच जीता

 

द ब्लाट न्यूज़ । टेनिस को अलविदा कहने जा रही अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने अपने आखिरी टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में पहले दौर का मैच जीत लिया है। सेरेना ने मोंटेनीग्रो की 80वीं रैंकिंग वाली दांका कोविनिच को 6.3, 6.3 से हराया। जीत के बाद छह बार की अमेरिकी ओपन और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा, ‘‘जब मैं कोर्ट पर उतरी तो दर्शकों के स्वागत से अभिभूत हो गई। बहुत अच्छा लग रहा है।

मैं इसे कभी नहीं भुलूंगी।’’ इस मैच को देखने के लिये पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, मार्तिना नवरातिलोवा, माइक टाइसन, सेरेना की दादी और पिता के साथ बेटी भी मौजूद थी। सेरेना ने 1999 में 17 वर्ष की उम्र में यहां पहला खिताब जीता था। सेरेना के अलावा पिछली चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू, एंडी मर्रे, दानिल मेदवेदेव, कोको गॉ भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन सभी की नजरें सेरेना के मैच पर टिकी थी।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …