गोवा सरकार ने संक्रमण से जान गंवाने वालों के परिजन को आर्थिक सहायता देने की योजना अधिसूचित की

पणजी । गोवा सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसके तहत कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को एक बार वित्तीय सहायता दी जाएगी।

राज्य के समाज कल्याण निदेशक उमेशचंद्र जोशी ने शुक्रवार को योजना अधिसूचित की। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पिछले महीने इस योजना की घोषणा की थी।

अधिसूचना में कहा गया है कि इस योजना का उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देना है। लाभार्थी के परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत कोई भी परिवार एक बार ही दावा कर सकता है।

अधिसूचना में कहा गया है कि लाभार्थी कम से कम 15 साल से राज्य का निवासी होना चाहिए। इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए मृतक की पत्नी/पति या उस पर निर्भर बच्चे आवेदन दे सकते हैं।

Check Also

विपक्ष को मिलेंगी 295 से ज्यादा सीटेंः जयराम रमेश

नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग …