द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एशिया कप में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं।
भारत रविवार को दुबई में एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
राहुल ने रविवार को इस मुकबाले से घंटों पहले फेसबुक पोस्ट में हिंदी में लिखा, ‘‘जिस मुकाबले का इंतजार हर हिंदुस्तानी को होता है, आज वो दिन आ ही गया। एशिया कप 2022 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हम सब बेहद उत्साहित हैं। टीम इंडिया को पूरे देश और मेरी तरफ से शुभकामनाएं। जी-जान लगाकर खेलेंगे और जीतेंगे।’’
शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मैच के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी थीं।
एक वीडियो संदेश में उन्होंने कराची में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने की याद साझा की थी।
कांग्रेस महासचिव ने यूट्यूब पर अपने पेज पर 32 सेकेंड के वीडियो में कहा था, ‘‘मेरे पास एक विशेष स्मृति है। कई साल पहले मैं भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए कराची गई थी। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकती जब भारत ने मैच जीता था। सभी नेता, चाहे वह भारतीय जनता पार्टी के हों या कांग्रेस के, सभी इतने खुश थे कि वे खुशी से उछल पड़े।’’
उन्होंने कहा, ‘‘28 अगस्त को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच है और पूरे देश, मेरे और मेरे परिवार की ओर से मैं भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देती हूं। शुभकामनाएं, जी-जान लगाकर खेलो और जीतो।’’