वाणी और त्वेसा सहित चार भारतीयों ने कट में प्रवेश किया

द ब्लाट न्यूज़ । वाणी कपूर और तीन अन्य भारतीय महिला गोल्फरों ने रविवार को यहां लेडीज यूरोपीय टूर टूर्नामेंट डिड्रिकसन्स स्काफ्टो ओपन में कट में जगह बनायी।

वाणी ने तीन अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर चल रही हैं।

कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीय त्वेसा मलिक ने 69, अमनदीप द्राल ने 70 और दीक्षा डागर ने 71 का कार्ड खेला। ये तीनों संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर चल रही हैं।

इन तीनों का कुल स्कोर दो ओवर 36 रहा और कट तीन ओवर का रहा जिसमें 72 खिलाड़ियों ने जगह बनायी।

नेहा त्रिपाठी और रिद्धिमा दिलावड़ी कट से चूक गयीं।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …