सैफ महिला चैंपियनशिप के लिए तैयारी कैंप लगाएगी भारतीय टीम

 

द ब्लाट न्यूज़ । सैफ चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का 29 अगस्त से 2 सितंबर तक पुणे में एक तैयारी कैंप का आयोजन होगा। चैंपियनशिप 6 से 19 सितंबर तक नेपाल में होने वाली है और ब्लू टाइग्रेसेस 3 सितंबर को मेजबान देश के लिए रवाना होगी। भारतीय महिला गत चैंपियन को ग्रुप ए में मालदीव, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है और 7 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

तैयारी शिविर के लिए 26 संभावितों की सूची:

गोलकीपर: अदिति चौहान, मैबम लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा और सौम्या नारायणसामी।

डिफेंडर्स : स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मनीसा पन्ना, आरिफा सैयद, मिशेल कास्टान्हा, जूली किशन और संतोष।

मिडफील्डर: अंजू तमांग, कार्तिका अंगमुथु, प्रियंगका देवी, मार्टिना थोकचोम, संध्या रंगनाथन, काविया पक्कीरिसामी, काश्मीना और रतनबाला देवी।

फॉरवर्ड : दुलार मरांडी, अपर्णा नारजारी, सौम्या गुगुलोथ, रेणु और किरण पिस्दा।

मुख्य कोच: सुरेन छेत्री

भारत का शेड्यूल:

7 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान

10 सितंबर: मालदीव बनाम भारत

13 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …