बंद कार में मिला युवक का शव, मचा हङकम

कानपुर,द ब्लाट। थाना महाराजपुर कस्बे में रविवार दोपहर से लावारिश हालत में अंदर से बंद खड़ी कार में चालक का शव मिला है।कार के सीसे व खिड़की सब अंदर से बंद थे।चालक का शव पिछली सीट पर मिला। पुलिस को आशंका है कि चालक कार की पिछली सीट पर सो गया और गाड़ी पूरी तरह बंद होने के चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

महाराजपुर नरायनपुर निवासी महेश यादव का 30 वर्षीय बेटा संदीप कार चालक था।वो कल्यानपुर निवासी रणवीर सिंह की कार किराए पर चलाता था। महाराजपुर कस्बे में रविवार को सर्विस रोड किनारे दोपहर से एक कार खड़ी थी।कुछ लोगों ने झांककर देखा तो एक व्यक्ति पीछे की सीट पर अंदर से कार बंद कर लेटा हुआ था।लेकिन देर शाम तक गाड़ी जब वहीं खड़ी रही तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने खिड़की खुलवाकर जब देखा तो संदीप का शव मिला।कार मालिक रणवीर सिंह ने फोन पर पुलिस को बताया कि संदीप सुबह किराए पर गाड़ी लेकर महाराजपुर गया था।हाथीपुर स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र में परीक्षा ड्यूटी देने गए एक परीक्षक को लेकर संदीप गया था।उन्हे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Check Also

बेकाबू ट्रक ने झोपड़ी में मारी टक्कर,

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। …

11:11