1.अधिक शिकायतें आने की वजह से एसपी आउटर ने कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
कानपुर। कानपुर के सचेंडी थाने में तैनात कांस्टेबल चंद्रजीत यादव के खिलाफ कई शिकायतें आने की वजह से एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने सीओ सदर संग्राम सिंह को उनके विरुद्ध जांच कर एसपी आउटर को देनी थी रविवार को सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी आउटर ने देर रात कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया।
2.देर शाम युवक ने लगाई गंगा में छलांग
कानपुर। कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के अटल घाट में देर शाम कल्याणपुर निवासी 78 वर्षीय छोटे लाल गंगा में छलांग मार दी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला और हैलट अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों में पत्नी फूला देवी दो बेटे मुकेश और मनोज है स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमारी से काफी परेशान रहते थे।
3.रेलवे बोर्ड का नया फैसला बंद किए काउंटर
कानपुर। कानपुर के रावतपुर रेलवे स्टेशन पर दो में से एक रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिया गया है इससे ग्रामीण यात्री काफी परेशान है वह यात्री भी दिक्कत उठा रहे हैं जो ऑनलाइन बुकिंग करने में पीछे हैं इसी तरह सेंटर स्टेशन कानपुर, अनवरगंज, मैं भी पूर्व में रिजर्वेशन काउंटर बंद किए जा चुके हैं रेलवे अधिकारियों को कहना है कि वर्तमान में 70 फ़ीसदी रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं जिसके चलते या फैसला लिया गया है धीरे धीरे और भी काउंटर बंद कर दिए जाएंगे।
4. ट्रक की टक्कर से युवक की हुई मौत
सुल्तानपुर। ट्रक ने कार को मारी टक्कर। हादसे में कार सवार इंजीनियर की मौत। घायल भाई गंभीर हालत में लखनऊ रेफर। जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ० मनोज अग्रवाल के बेटों के साथ हुई दुर्घटना। देहात कोतवाली के बाईपास ओवरब्रिज के पास देर रात हुआ हादसा।
Edited by:- Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website