द ब्लाट न्यूज़ । टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह 2025 तक कुल 300 होटलों के अपने लक्षित पोर्टफोलियो को हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है।
कंपनी के पास वर्तमान में ताज, सेलेक्शंस, विवांता और जिंजर जैसे ब्रांड के कुल 242 होटल हैं, जिनमें से 61 निर्माणाधीन हैं। इन होटलों में कुल 29,000 कमरे हैं।
आईएचसीएल ने कहा कि अपनी ‘आह्वान 2025′ रणनीति के तहत रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से वह प्रमुख वैश्विक बाजारों के अलावा पूर्वोत्तर भारत जैसे क्षेत्रों में विस्तार करेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत चटवाल ने एक बयान में कहा कि आईएचसीएल ने पिछले 24 महीनों में हर महीने दो होटल अनुबंधों के साथ तेजी से विस्तार किया है।
उन्होंने कहा कि आईएचसीएल 2025 तक 300 होटल के पोर्टफोलियो के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार है। विस्तार के क्रम में, 2025 तक कंपनी के प्रमुख ब्रांड ताज के होटल मौजूदा 89 से बढ़कर 100 हों जाएंगे।
इसी तरह, विवांता और सेलेक्शंस ब्रांड के होटल मौजूदा 64 से बढ़कर 75 के पोर्टफोलियो तक पहुंच जाएंगे। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि जिंजर ब्रांड के होटलों की संख्या वर्तमान के 89 से बढ़कर 125 हो जाएगी।
आईएचसीएल की 2025 तक अपने ब्रांडेड होमस्टे पोर्टफोलियो ‘एमा स्टेज एंड ट्रेल्स’ को मौजूदा 98 बंगलों से बढ़ाकर 500 संपत्तियों तक करने का लक्ष्य है।