द ब्लाट न्यूज़ । दोपहिया वाहन विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शाइन मोटरसाइकिल को नये रूप में बाजार में उतारा है। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 78,878 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने त्योहारों को देखते हुए 125-सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल को नए रूप में पेश किया है। यह मोटरसाइकिल का ‘सेलेब्रेशन’ संस्करण है।
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘एचएमएसआई में हम सभी क्षेत्रों में अपने ग्राहकों के लिए आगामी त्योहारों को लेकर उत्साह को और बढ़ाना चाहते हैं… हमें विश्वास है कि यह नया ‘सेलेब्रेशन’ संस्करण त्योहारों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देगा और उपभोक्ताओं को नया अनुभव देगा।’’
कंपनी ने शाइन मोटरसाइकिल सबसे पहले 2006 में पेश की थी। इस साल जनवरी में इसकी बिक्री का आंकड़ा एक करोड़ पहुंच गया।