द ब्लाट न्यूज़ । कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 254 रुपये टूटकर 52,031 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी 21 रुपये की तेजी के साथ 55,979 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह पिछले कारोबारी सत्र में 55,958 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 254 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,751 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 19.22 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
The Blat Hindi News & Information Website