द ब्लाट न्यूज़ । यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। वाराणसी दौरे पर आये जलशक्ति मंत्री ने गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहाकि मैं भूपेंद्र चौधरी के साथ दस वर्षों तक काम कर चुका हूं। तब वह क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे और मैं क्षेत्रीय प्रभारी रहा। केंद्रीय नेतृत्व ने काफी मंथन के बाद भूपेंद्रजी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। नेतृत्व का यह निर्ण शानदार और जानदार है। इसके लिए हम अपने नेतृत्व को बधाई देतेे हैं। भूपेंद्र चौधरी कर्मठ, परिश्रमी और जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं। युवा मोर्चा को जब वर्ष 2001-02 में अधिवेशन हुआ तो उन्होंने अपनी व्यस्तता के बावजूद दो माह का समय दिया था।
भूपेंद्रजी में जबर्दस्त सूझबूझ है और संगठन के निचले स्तर तक उनकी पकड़ मजबूत है। हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में बेहतर कार्य करेंगे। वर्ष 2024 के चुनाव में भूपेंद्र चौधरी की बड़ी भूमिका होगी। उनके पास राजनीतिक, सामाजिक और संगठनात्म अनुभव है। अपसी सामंजस्य बैठाने में वह माहिर हैं। केंद्रीय नेतृत्व के इस निर्णय से सभी खुश हैं। इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन एवं पर्यावरण विभाग अरुण कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंशचंद्र श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा व कार्यालय प्रभारी झिलमिल राय आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। भूपेंद्र चौधरी के समर्थन में नारे लगाए।